Hindi, asked by lakhanbisai288, 1 month ago

हमसों कहत कौन की बातें कविता पंक्ति के रचयिता के नाम बताइऐ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

‘हमसों कहत कौन सी बातें’ पंक्ति वाली कविता के रचियता ‘सूरदास’ हैं। ये पंक्तियां सूरदास द्वारा रचित ‘सूरसागर’ द्वारा रचित ‘भ्रमरगीत’ प्रसंग से ली गईं हैं।

पंक्तियां इस प्रकार हैं....

हमसों कहत कौन की बातें?

सुनि ऊधो! हम समुझत नाहीं फिरि पूँछति हैं तातें॥

अर्थात गोपियां उद्धव द्वारा ज्ञान का संदेश देने पर उद्धव पर फब्तियां कसती हुईं कहती हैं, कि हे उद्धव आप हमें ये कौन सी ज्ञान की बातें बता रहे हो। आपकी बातें हमारी समझ से बाहर हैं। हम तो कृष्ण के प्रेम की अनुरागी है, आपकी योग-ज्ञान की बातों से हमें कोई मतलब नही।

Similar questions