Hindi, asked by waghmarepayal92, 1 month ago

हमदर्दी भी कभी-कभी पीड़ा बन जाती है इस विषय पर अपने विचार लिखिए?​

Answers

Answered by bhatiamona
12

हमदर्दी भी कभी-कभी पीड़ा बन जाती है इस विषय पर अपने विचार लिखिए ?

यह सत्य है , हमदर्दी भी कभी-कभी पीड़ा बन जाती है | जब किसी को हमारी जरूरत होती है , तो हमें उसकी दिल से हमदर्दी करनी चाहिए | उनके सामने उन्हें उनकी पीड़ा का अहसास नहीं होने देना चाहिए | हमें उनका ऐसे दर्द बाँटना चाहिए , ताकी उन्हें अच्छा महसूस हो | उनके सामने दिखावा करके उनकी पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए |

कभी-कभी हम मदद करने के लिए जाते है और हमारी मदद और हमारी बाते सामने वाले के लिए पीड़ा बन जाती है | हमें अपने शब्दों पर ध्यान रखना चाहिए | ऐसी बाते करनी चाहिए ताकी उन्हें अच्छा महसूस हो | उनका दर्द कम हो | हमें दिखावा करने के लिए उनके सामने कभी नहीं जाना चाहिए |

Similar questions