Hindi, asked by patilrekha42494, 4 months ago

'हमदर्दी इतना मत दिखाईए की मरीज कोकण पीडा हो।' इस विषय पर आपने विचार लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
5

हमदर्दी इतना मत दिखाइए कि मरीज को पीड़ा हो।

यह सत्य है , हमें किसी को इतनी हमदर्दी नहीं दिखानी चाहिए कि मरीज को पीड़ा हो | उसे ऐसा नहीं लगना चाहिए कि चाहिए कि हम उस पर दया कर रहे है | उसे ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हम उसे निचा दिखा रहे हो | उसे बार बार अहसास दिला रहे हो , कि तुम बेबस हो लाचार हो , तुम बीमार हो हमे तुम्हारी मदद कर रहे है |

 हमें ऐसे किसी की मदद करनी चाहिए कि उसे अपनापन लगे | उसे अच्छा महसूस हो | उसे हमदर्दी का बोल कर उसका दिल नहीं दुखाना चाहिए | हमें दिखावा नहीं करना चाहिए |

Answered by patilrajvardhan235
0

Answer:

हमदर्दी इतना मत दिखाइए कि मरीज को पीड़ा हो

Similar questions