Hindi, asked by abhi0011, 1 year ago

Hame apne mata pita ki baat manni chahiye kyonki....
iske baare mein chota sa anuched likhiye 2 class ke bacche ke liye

Answers

Answered by prisha9264
17
हमारे माता-पिता हमारे लिए आदरणीय होते हैं l उन्होंने हमें जन्म दिया है, हमारा पालन-पोषण किया है l उन्होंने हम पर अनगिनत उपकार किये हैं, जिसका बदला चुका पाना असंभव है l वे हमारे पहले गुरु होते हैं l भगवान से भी पहले उनकी पूजा की जाती है l हमारे माता-पिता भगवान का ही रूप होते हैं l भगवान ने हमारी रक्षा के लिए हमारे माता-पिता को भेजा है l माता-पिता की सेवा भगवान की ही सेवा है l माता-पिता की सेवा से भगवान खुश होते हैं l माता-पिता के क़दमों में स्वर्ग होता है, उनके आशीर्वाद से हमें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है l उनके आशीर्वाद से हमें हर मुसीबत से छुटकारा मिलता है l उनका आदर करना और अपने से बड़ों का सम्मान करना हमारा सबसे पहला धर्म है l



दोस्तों ! इस ब्लॉग में एक बार फिर से आपक सभी का स्वागत है l आज हम एक बहुत ही ज़रुरी, बहुत ही important aspect के बारे में बात करेंगे जो आपकी तरक्की के लिए, आपकी सफलता के लिए बहुत ज़्यादा ज़रुरी है, बाकी सारी चीज़ें इसके बाद आती है l सच्चाई यही है कि “This is the first thing that we should be doing.” इसके बाद ही बाकी सब चीज़ों का कुछ meaning बनेगा l Today I am talking about something totally different and this time it is the respect for the most beautiful entity in this world and you know who is that? आपको पता है संसार का सुन्दरतम शब्द क्या है? सबसे प्यारा शब्द क्या है? जानते हैं आप? सबसे प्यारा, सबसे सुन्दरतम शब्द संसार में है – “माँ” l Very beautiful. इसमें इतनी मीठास भरी हुई है ! माँ का पूरा स्नेह, पूरा प्यार……. ! माँ या पिता, यानि दोनों का प्यार l  माँ और पिता का जो दर्जा है वो सचमुच देवताओं से भी कहीं बढ़कर है l हमने परमात्मा को नहीं देखा, हमने भगवान को नहीं देखा, लेकिन हमने अपने माता-पिता को साकार देखा है l हमारे माता-पिता इस संसार में हमारे लिए भगवान का ही रूप हैं l परमात्मा इस सृष्टि का पालन-पोषण करता है, यह हम जानते हैं l लेकिन वो किस ज़रिये से करता है, किस तरीके से करता है? हमारे लिए उनकी representation, परमात्मा का direct manifestations हमारे माँ और बाप हैं l हमारे शास्त्रों में माता-पिता के लिए कहा जाता है – “मातृ देवो: भव:”, माँ देवता के समान है l “पितृ देवो: भव:”, पिता देवता के समान है और “आचार्य देवो: भव:”, हमारे जो teachers हैं वो देवता के समान हैं l

hope it's helpful
mark as branliest
Answered by PoojaBurra
14

Explanation: हमें अपने माता-पिता की बात माननी चाहिए कयोंकि उन्होंने हमें जन्म दिया है ।

हमारे लिए क्या सही है और क्या गलत यह सिर्फ हमारे माता-पिता ही जानते हैं इसलिए माता-पिता का दिल कभी नहीं दुखाना चाहिए और सदैव उनका आदर करना चाहिए ।

एक बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि माता-पिता ही हमारे लिए सब कुछ हैं ।

Similar questions