Hamein bado Ki Baaton ka anusaran Kyon karna chahie
Answers
Answered by
21
Answer:
हमें बड़ों की बातों का अनुसरण इसलिए करना चाहिए क्योंकि वह हमारे बड़े हैं , और वाह हमारे लिए जो भी सोचेंगे और करेंगे वह हमारे भले के लिए ही करेंगे ।
वह हमें कभी गलत रास्ते पर चलने नहीं देंगे और ना ही गलत राह पर चलने की सलाह देंगे । क्योंकि उन्हें हमारी परवाह है कि हम उनके बच्चे हैं, और हम उनका दायित्व हैं।
हमें अपने दायित्व की कद्र हो या ना हो लेकिन हमें हमारे बड़ों की हमारे प्रति दायित्व की बहुत कद्र है। वह नहीं चाहेंगे कि हमारा बच्चा कभी मुसीबत में पड़े ।
अतः हमें अपने भले के लिए बड़ों की बातों का अनुसरण करना चाहिए । उनकी बातें माननी चाहिए। इसी में हमारी ही भलाई है , और हम हमेशा उनके रस्ते कदम पर चले तो बहुत ऊंचाई तक पहुंचेंगे।
Similar questions