Hindi, asked by sanjaysahu42707, 11 months ago

hamen hamen picnic sthal per kaun kaun si savdhaniya baratni chahie in Hindi 10 lines please

Answers

Answered by dcharan1150
1

हमें पिकनीक के दौरान इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Explanation:

देखिए आज के समय में पिकनिक करने हर कोई जाता है, परंतु विडंबना की बात यह है कि ज्यादातर पिकनिक के मौकों पर कई प्रकार के दुर्घटना घटने की संभावनाएं बनी ही रहती है।

इसलिए पिकनिक करते समय आप इन बातों का ध्यान अवश्य ही रखें।

  • पिकनिक करने का स्थान गांव या सहर से ज्यादा दूर न हों।
  • अगर आप किसी नदी, झील या तालाब के पास पिकनीक कर रहें है तो पानी से दूर ही रहें।
  • पिकनिक करने के लिए आपने पहले से ही स्थानीय प्रशासन से अनुमति जरूर ही लें, ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो।
  • पिकनिक में कोई नशीली पदार्थ को न ले कर जाएं।
  • ज्यादा शोर या उत्पात न मचाएं।
  • पिकनिक के लिए ज्यादा घने जंगल या ज्यादा रिमोट एरिया में न जाएं।
  • पिकनिक करने से पहले पिकनिक के लिए चुने गए स्थान के बारे में स्थानीय लोगों से अवश्य ही पूछे कि क्या वह स्थान पिकनिक करने के लिए उपयुक्त है या नहीं।
  • सूरज ढलने से पहले ही आप अपने पिकनिक का कार्यक्रम खत्म कर दें।
Similar questions