Hindi, asked by tripanjeetsingh, 10 months ago

Hamen Niketan Ham aniketan Ham to Ramte Ram Mara kya Dar Kaise vetan

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

हम अनिकेतन, हम अनिकेतन

हम तो रमते राम हमारा क्या घर, क्या दर, कैसा वेतन ?

अब तक इतनी योंही काटी, अब क्या सीखें नव परिपाटी

कौन बनाये आज घरौंदा हाथों चुन-चुन कंकड़-माटी

ठाठ फकीराना है अपना बाघाम्बर सोहे अपने तन ?

देखे महल, झोंपड़े देखे, देखे हास-विलास मज़े के

संग्रह के सब विग्रह देखे, जँचे नहीं कुछ अपने लेखे

लालच लगा कभी पर हिय में मच न सका शोणित-उद्वेलन !

हम जो भटके अब तक दर-दर, अब क्या खाक बनायेंगे घर

हमने देखा सदन बने हैं लोगों का अपनापन लेकर

हम क्यों सने ईंट-गारे में हम क्यों बने व्यर्थ में बेमन ?

ठहरे अगर किसीके दर पर कुछ शरमाकर कुछ सकुचाकर

तो दरबान कह उठा, बाबा, आगे जा देखो कोई घर

हम रमता बनकर बिचरे पर हमें भिक्षु समझे जग के जन !

हम अनिकेतन !

- 1 अप्रैल, 1940

Similar questions