Hindi, asked by kmoseen360gmailcom, 7 months ago

hamid ke charitr ki koi tin visheshtaye bataye in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:‘मुंशी प्रेमचंद’ की ‘ईदगाह’ कहानी में हामिद के चरित्र की तीन विशेषताएं इस प्रकार हैं....

हामिद की आयु यूं तो 4 से 5 वर्ष के बीच थी, परंतु वह अपनी उम्र से ज्यादा समझदार दिखता था। जिस तरह की समझदारी उसने दिखाई वैसी समझदारी तो बड़ी आयु के लोग ही दिखा सकते हैं। इस प्रकार वो अपनी आयुकाल से बहुत आगे था।

उसके मन में अपनी दादी के प्रति प्रेम है, संवेदना है, वह पैसे के महत्व को समझता है और अपनी आयु के अन्य बच्चों की तरह पैसों को अपनी मौज मस्ती में खर्च नही करता। उसे मालूम है कि उसकी दादी गरीब है और इसलिए वो पैसे समझदारी से खर्च करता है। जब उसके मित्र उसके दोस्त उसका मजाक उड़ाते हैं तो वह बिल्कुल भी घबराता नहीं है और शांत रहता है।  

हामिद के अंदर चतुराई भी है, वह जानता है कि उसके पास कम पैसे हैं और उसके दोस्त जब पैसे मिठाई-खिलौनों आदि में पैसे खर्च करते हैं तो वो खिलौनों और मिठाई की बुराइयां बताकर दोस्तों के सामने अपनी निर्धनता छुपाकर स्वयं को शर्मिंदा होने से बचा लेता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

Explanation:आशावान हामिद आशा पुराण भावना से भरा हुआ था।  इसी के बल पैर वो सभी से लड़ सकता था।  

हामिद बोहोत सवेंदनशील भी था वह बातों को बोहोत गहरायिओं से संघता था।  

बोहोत काम उम्र मैं ही वह अपने उत्तर दायित्वों को संघने लगा था।

please mark brainliest

Similar questions