हनुमान चालीसा का रहस्य जो तुलसी जी 13 सदी में ही बता गया थे
Answers
Answer:
हनुमान चालीसा में ऐसे बताई गई है सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी / हनुमान चालीसा में ऐसे बताई गई है सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी
गोस्वामी तुलसीदास।
गोस्वामी तुलसीदास।
1
2
3
4
5
Mar 04, 2016, 06:00 AM IST
हनुमान चालीसा सैकड़ों साल पहले गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रची गई थी। इसमें तुलसीदासजी ने उस समय में ही बता दिया था कि सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कितनी है। यहां जानिए हनुमान चालीसा में किस प्रकार बताई गई है सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी...
हनुमान चालीसा के इस दोहे में है सूर्य-पृथ्वी के बीच की दूरी
जुग (युग) सहस्त्र जोजन (योजन) पर भानु।
लील्यो ताहि मधुर फल जानू।।
इस दोहे का सरल अर्थ यह है कि हनुमानजी ने एक युग सहस्त्र योजन की दूरी पर स्थित भानु यानी सूर्य को मीठा फल समझकर खा लिया था।
आगे जानिए इस दोहे में किस प्रकार बताया गया है कि सूर्य और पृथ्वी की दूरी करीब 15 करोड़ किलोमीटर है...