Hindi, asked by nerander6, 2 months ago

हनुमान जी के द्वारा सूर्य को निगल ले जाने की कथा पर अपने शब्दों में स्वर लिखिए प्लीज आंसर​

Answers

Answered by XxFlyingworldxX
5

Explanation:

हनुमान जी पहले बचपन में बहुत नटखट और बहुत शरारती है उन्होंने सूरज को आम समझ कर निकल लिया था यह देख इंद्रदेव जी क्रोधित हो गए और उन्होंने किया शस्त्र का मान और लग गया इस तरह अनु का है तो इसलिए उन्हें कहा गया हनुमान

Answered by Anonymous
1

\huge\bold{\mid{\fbox{\tt{✿Hope it helps you ✿}}\mid}}

हनुमान जी के अष्ट सिद्धि में से एक महिमा हैं. इस सिद्धि से वह अपने शरीर को जितना चाहे उतना बड़ा कर सकते थे. इसलिए हनुमान जी के सामने पूरी पृथ्वी ही एक फल के सामान हैं. विज्ञान के अनुसार कोई भी ऐसी वस्तु जिसका वजन ज्यादा और उसमे बहुत ऊर्जा हो वह ब्लैक होल बना सकती हैं और ब्लैक होल सूर्य को निगलने की क्षमता रखता हैं.

Similar questions