Hindi, asked by lavanyavats19, 6 months ago

हनुमान लंका को देखकर चकित क्यों हो गए​

Answers

Answered by 5honey
5

श्री रामलीला समारोह समिति के तत्वावधान में छत्री मैदान मे चल रही रामलीला में शुक्रवार को अशोक वाटिका व लंका दहन की लीला का मंचन किया गया।

सुग्रीव राजपाट मिलने के बाद सीता की खोज के लिए वानर दल को भेजते हैं। वानर दल में सबसे बुजुर्ग जामवंत जी हनुमान जी को उनकी शक्ति याद दिलाते है, इसके बाद हनुमान जी लंका की ओर प्रस्थान करते हैं। लंका पहुंचकर वे लंकनी पर मुष्टिका प्रहार करते हैं और लंका में प्रवेश करते हैं। विभीषण जी की मदद से वे अशोक वाटिका पहुंचते हैं, जहां सीता माता बैठी हुई थीं। हनुमान जी ने वहां पहुंचकर पहले तो रामकथा सुनाई और फिर भगवान राम की अंगूठी सीता माता के पास फेंक दी, जिसे देखकर वे भय मिश्रित आश्चर्य चकित हो गईं। तभी हनुमान जी उनके सामने प्रकट हो जाते हैं। जब वे सीता माता को भगवान राम की सौगंध खाकर विश्वास दिलाते हैं तब सीता माता उनसे अपनी व्यथा बताती हैं। इसी वार्तालाप में सुबह हो जाती है। तब हनुमान जी उनसे रावण के बगीचे में लगे फलों को खाने व उसकी सेना में भय पैदा करने की सीता माता से आज्ञा लेकर रावण का बगीचा तहस नहस कर देते हैं। इसके बाद वे रावण के दरबार में पहुंचते हैं और फिर लंका दहन कर देते हैं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विष्णु गर्ग, राधेश्याम भाकर, कार्यक्रम संयोजक रमेश अग्रवाल, एसके मिश्रा, विमल जैन, नंदकिशोर आर्य आदि मौजूद थे।

छठवें दिन की मां कात्यायनी की आराधना

नवरात्र के छठवें दिन शुक्रवार को उपासकों ने मां कात्यायनी की आराधना की। श्रद्धालुओं ने हवन पूजन कर मां से सुख-शांति की कामना की। बंगाली समाज का दुर्गा महोत्सव भी शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। वहीं रामकृष्ण आश्रम में बोधन कल्पारंभ तथा मानस भवन में आनंद मेला आयोजित किया गया। जय माता दी युवा भक्त मंडल द्वारा नक्कासा नंबर दो रामकुई गली में तृतीय शारदीय नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। जहां शुक्रवार को महालक्ष्मी सहस्त्र नाम अर्चना व भजन प्रस्तुत किए गए। दुर्गा उत्सव समिति दाल बाजार द्वारा इंदरगंज चौराहे पर स्थापित की गई दुर्गा मां की प्रतिमा का फूलों से शृंगार किया गया। मयूर मार्केट मित्र मंडल ने छप्पन भोग लगाया। बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा दुर्गा पूजन के तहत शुक्रवार को मानस भवन में घट स्थापना की गई। मां चामुंडा देवी मंदिर पर मां कात्यायनी व चामुंडा की पूजा की गई। इसके साथ ही पंडितों ने 1100 आहुतियां दी, शाम को महिलाओं ने भजन गाए। फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को हेमसिंह की परेड स्थित पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता के निवास पर विराजमान मां दुर्गा की महाआरती की।

रामलीला: देखते-देखते धू-धू करते जलने लगी रावण की लंका।

Similar questions