Hindi, asked by neersanweh1509gmail, 4 months ago

हनुमान ने अनुसार सुग्रीव और राम की स्थिति एक जैसी क्यों थी​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ हनुमान ने अनुसार सुग्रीव और राम की स्थिति एक जैसी क्यों थी​ ?

✎...  हनुमान जी के अनुसार सुग्रीव और राम की स्थिति एक जैसी इसलिए थी, क्योंकि दोनों को एक दूसरे की सहायता की जरूरत थी अर्थात दोनों एक-दूसरे के पास सहायता मांगने आए थे, लेकिन दोनों को ही सहायता की जरूरत थी। दोनों में से एक यानि राम अयोध्या से निर्वासित होकर वन-वन भटक रहे हैं तो दूसरा यानि सुग्रीव किष्किंधा से निर्वासित होकर भटक रहा है। पहले यानि राम की पत्नी सीता का हरण रावण ने कर लिया है तो दूसरे यानी सुग्रीव की पत्नी पर उसके भाई बाली ने अपना अधिकार कर लिया है, दोनों के पिता भी नहीं है। इस तरह दोनों अपनी-अपनी पत्नी को दोबारा पाने के लिए भटक रहे हैं, इसलिए दोनों की स्थिति एक जैसी है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

वन जाते हुए राम प्रयाग में किस ऋषि के आश्रम में रुके थे​?

https://brainly.in/question/36399896

पर्णकुटी बनाने संबंधी प्रश्न किसने किया था

https://brainly.in/question/35252526    

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions