English, asked by nvictorpaulnvictorpa, 2 months ago

हनुमान तुला लंकिनी पैसा म्हारे इन शिमला विद मेट​

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

अर्की (सोलन)। पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत बंदूक चलने के कारण एक महिला के घायल होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनु देवी पत्नी कमल कुमार गांव कोठी डाकघर हनुमान बड़ोग के बयान पर दर्ज हुआ है। वह अपने पति के साथ शनिवार को दाड़लाघाट कुछ घर का सामान लेने गए थे। जब वे दाड़लाघाट से देर शाम घर वापस पहुंचे तो वह रसोई में फ्रिज से सामान निकालने लगी। इस दौरान फ्रिज के साथ इसके पति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक रखी थी जो लोड थी। जैसे ही अनु ने फ्रिज खोला तो बंदूक नीचे गिर गई और अचानक चल पड़ी। बंदूक चलने से उसके छर्रे शरीर के सामने नहीं बल्कि इसकी पीठ और शरीर के अन्य जगह पर लगे। इस कारण वह बाल-बाल बच गई।

विज्ञापन

Similar questions