Hindi, asked by sofiyasohail, 1 month ago

हनदेश: हनम्नहिखित सिंके त-हबिंदुओिंकेआधार पर उपयुुक्त हनबिंध हिखिए - क. प्रस्तािना ( स्वच्छता का स्वास्थ्य से सिंबिंध) ि. स्वच्छ भारत अहभयान की शुरुआत ग. स्वच्छता—महात्मा गािंधी जी का सपना घ. स्वच्छ भारत अहभयान का उद्देश्य ङ. उपसिंहार​

Answers

Answered by sujitgupta1416
0

Answer:

7tx6ezr6ss6esr6sr6syrs6rsr6sr66fr6s6rsr6z6tzr6s6rs7rs6rs7rsr6s7rr7s7rs7

Answered by priyaayika
1

Explanation:

मुख्‍य सामग्री पर जाएं

साइन इन करेंपंजीकरण करेंEnglish

मुख्य पृष्ठ

खोजें - खोजशब्द, वाक्यांश

मुख्य पृष्ठस्वच्छ भारत अभियान: एक कदम स्वच्छता की ओर

स्वच्छ भारत अभियान: एक कदम स्वच्छता की ओर

स्वच्छ भारत अभियान

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी- बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान- बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

इस अभियान का उद्देश्य अगले पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके। स्वच्छ भारत अभियान- बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है, सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित करता है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मृदला सिन्‍हा, सचिन तेंदुलकर, बाबा रामदेव, शशि थरूर, अनिल अम्‍बानी, कमल हसन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की टीम जैसी नौ नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया गया कि वह भी स्‍वच्‍छ भारत अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें, इसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर साझा करें और अन्‍य नौ लोगों को भी अपने साथ जोड़ें, ताकि यह एक श्रृंखला बन जाएं। आम जनता को भी सोशल मीडिया पर हैश टैग #MyCleanIndia लिखकर अपने सहयोग को साझा करने के लिए कहा गया।.

Similar questions