Hans aur kauwa story dahi in hindi
Answers
एक जंगल में एक कौवा और एक हंस रहते थे उनकी काफी अच्छी मित्रता थी I एक दिन दोनों खुले आसमान में उड़ रहे थे कि उनकी नजर एक घर के आंगन में रखी दही की हांडी पर गई I वह हांडी देख कौवे का मन दही खाने के लिए ललचा उठा I उसने हंस को दही खाने के लिए साथ चलने को कहा इस बात पर हंस ने कौवे को मना कर दिया I कौवा हंस से रूठने का नाटक करने लगा और क्योंकि कौवे और हंस की मित्रता काफी पुरानी थी इसलिए हंस ने कौवे को मना लिया I और उसके साथ जाकर बैठ गया I जब तक कौवे ने दही खाया तब तक हंस भी हांडी के पास बैठा रहा किंतु किसी के आने की आहट सुनते ही कौवा तो उड़ गया और हंस वहीं बैठा रह गया I हांलाकि हंस लोगो के पकड़ने से पहले ही वह से गायब हो गया पर वह समझ गया था की मुसीबत आने पर कौवा उसे धोका दे कर उड़ जायेगा इसलिए उसने कौवे से अब अपनी दोस्ती ख़त्म कर दी I
Answer:
this is your answer to the question