Hanuman aur sita kind bant ka varn kijiye
Answers
Answered by
1
विभीषण द्वारा दिए संकेत के अनुसार हनुमान जी अशोक वाटिका की चारदीवारी के पास जा पहुंचे । वहाँ भयानक और सशस्त्र राक्षसों का पहरा था । उन से बचने के लिए हनुमान जी ने एक छोटे वानर का रूप बनाया और कूदकर चारदीवारी पर चढ़ गए ।
किसी ने भी उनकी ओर ध्यान नहीं दिया । वे चारदीवारी से नीचे उतर आए और अशोक वाटिका में घूमने लगे । कभी वे पेड़ पर चढ़ जाते तो कभी किसी झाड़ी के पीछे छिप जाते । इस प्रकार अपने आपको राक्षसों की नजरों से बचाकर वे सीता जी की खोज में लगे रहे ।
अशोक वाटिका एक अति सुंदर उद्यान था, जो कि लंकेश्वर रावण के राजमहल के साथ लगा हुआ था । उसमें तरह-तरह के सुंदर फूलों और स्वादिष्ट फलों की बहुतायत थी । उन फलों को देखकर हनुमान जी को भूख सताने लगी । परंतु उन्होंने अपनी भूख पर अंकुश लगाया और वे आगे बड़े ।
थोड़ा आगे जाने पर उन्होंने एक वट वृक्ष के नीचे बहुत-सी सशस्त्र कुरूप राक्षसियों को एक दुबली-पतली गौरवर्ण युवती को घेरकर बैठे देखा । उस युवती के चेहरे पर अपूर्व तेज था । अलंकार विहीन होने पर भी वह दीपशिखा की भांति प्रदीप्त थी । उसके चेहरे पर उदासी की छाया पड़ी हुई थी ।
जैसे रोते-रोते उसके अश्रु गालों पर सूख गए हों । हनुमान जी तत्काल समझ गए कि हो न हो ये ही सीता माता हैं । उनके हृदय में मातृत्व के प्रति आदरभाव जाग्रत हो गया । वे एक पेड़ पर चढ़कर दूसरे पर और दूसरे से तीसरे पर कूदते हुए उस वट वृक्ष पर जा कूदे और उन्होंने अपने आपको अच्छी तरह से पत्तों के बीच छिपा लिया । वहां बैठकर वे नीचे का दृश्य देखने लगे ।
जगदम्बा सीता को देखकर हनुमान जी के हृदय में रोमांच-सा हो आया । वे उन्हें साक्षात वात्सल्य, शोक और पवित्रता की साकार मूर्ति प्रतीत हो रही थीं । राक्षसियां, जो उन्हें घेरे बैठी थीं, उन्हें तरह- तरह से डरा-धमका रही थीं ।
उन सबकी बातों का एक ही अर्थ था कि वे रावण की भार्या बनना स्वीकार कर लें । रावण उन्हें राजरानी बनाकर रखेगा । हनुमान जी के जी में आया कि वे नीचे कूदकर इन सभी राक्षसियों को मुष्टिका प्रहार से मार डालें । परंतु अभी वे श्रीराम का संदेश उन्हें नहीं दे पाए थे । इसीलिए वे चुप बैठकर उस अवसर की प्रतीक्षा करते रहे कि कब ये राक्षसियां यहां से हटे तो वे उन्हें श्रीराम का संदेशा दें ।
If it's helpful to you Please mark it as brainliest!!!!
किसी ने भी उनकी ओर ध्यान नहीं दिया । वे चारदीवारी से नीचे उतर आए और अशोक वाटिका में घूमने लगे । कभी वे पेड़ पर चढ़ जाते तो कभी किसी झाड़ी के पीछे छिप जाते । इस प्रकार अपने आपको राक्षसों की नजरों से बचाकर वे सीता जी की खोज में लगे रहे ।
अशोक वाटिका एक अति सुंदर उद्यान था, जो कि लंकेश्वर रावण के राजमहल के साथ लगा हुआ था । उसमें तरह-तरह के सुंदर फूलों और स्वादिष्ट फलों की बहुतायत थी । उन फलों को देखकर हनुमान जी को भूख सताने लगी । परंतु उन्होंने अपनी भूख पर अंकुश लगाया और वे आगे बड़े ।
थोड़ा आगे जाने पर उन्होंने एक वट वृक्ष के नीचे बहुत-सी सशस्त्र कुरूप राक्षसियों को एक दुबली-पतली गौरवर्ण युवती को घेरकर बैठे देखा । उस युवती के चेहरे पर अपूर्व तेज था । अलंकार विहीन होने पर भी वह दीपशिखा की भांति प्रदीप्त थी । उसके चेहरे पर उदासी की छाया पड़ी हुई थी ।
जैसे रोते-रोते उसके अश्रु गालों पर सूख गए हों । हनुमान जी तत्काल समझ गए कि हो न हो ये ही सीता माता हैं । उनके हृदय में मातृत्व के प्रति आदरभाव जाग्रत हो गया । वे एक पेड़ पर चढ़कर दूसरे पर और दूसरे से तीसरे पर कूदते हुए उस वट वृक्ष पर जा कूदे और उन्होंने अपने आपको अच्छी तरह से पत्तों के बीच छिपा लिया । वहां बैठकर वे नीचे का दृश्य देखने लगे ।
जगदम्बा सीता को देखकर हनुमान जी के हृदय में रोमांच-सा हो आया । वे उन्हें साक्षात वात्सल्य, शोक और पवित्रता की साकार मूर्ति प्रतीत हो रही थीं । राक्षसियां, जो उन्हें घेरे बैठी थीं, उन्हें तरह- तरह से डरा-धमका रही थीं ।
उन सबकी बातों का एक ही अर्थ था कि वे रावण की भार्या बनना स्वीकार कर लें । रावण उन्हें राजरानी बनाकर रखेगा । हनुमान जी के जी में आया कि वे नीचे कूदकर इन सभी राक्षसियों को मुष्टिका प्रहार से मार डालें । परंतु अभी वे श्रीराम का संदेश उन्हें नहीं दे पाए थे । इसीलिए वे चुप बैठकर उस अवसर की प्रतीक्षा करते रहे कि कब ये राक्षसियां यहां से हटे तो वे उन्हें श्रीराम का संदेशा दें ।
If it's helpful to you Please mark it as brainliest!!!!
anatarajan1969:
Brainiest answer
Similar questions