Hindi, asked by neelamdevicbsa, 9 months ago

Happy Independence
Day
Speech in Hindi

Answers

Answered by shirishanaidu499
3

Answer:

Explanation:

मुख्यमुख्य अतिथि, प्रिंसिपल, शिक्षकों और मेरे प्यारे दोस्तों के लिए सुप्रभात्। मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं...। आज मुझे स्वतंत्रता दिवस पर कुछ बोलने का मौका मिला है, मैं अपने आपको सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

15 अगस्त के दिन हम अपने देश की महिमा याद करते हैं।

हम भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को याद करते हैं। भारत का स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है, बल्कि यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है और ये दिखाता है कि कैसे हम सब एक थे, एक हैं और एक रहेंगे...।

कई वर्षों तक अंग्रेज़ों के द्वारा गुलामी झेलने के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ था। अंग्रेज़ों के अत्याचार सहने के बाद कितने ही सेनानियों ने बलिदान दिया, तब कहीं जाकर हमें आज़ादी मिली।

इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले से राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं और उन सभी सेनानियों को याद करते हैं।

देश महाशक्ति बनने के रास्ते पर है। भारत की स्वतंत्रता के इतने सालों में हमने बहुत प्रगति की है, अलग-अलग भाषा व अलग-अलग प्रदेशों वाला हमारा प्यारा भारत भावनाओं से एक है।

हमारी एकता मजबूत राष्ट्र बनाती है। प्रौद्योगिकी से कृषि तक हम दुनिया के शीर्ष देशों में से एक हैं और उस जगह से कोई हमें पीछे नहीं कर सकता है, क्योंकि हम और बेहतर करने के लिए तैयार हैं...।

स्वतंत्रता दिवस पर हम अपने देश की सभी उपलब्धियों को याद करते हैं लेकिन याद रखिए दोस्तों, हम अपने सैनिकों को न भूलें।

हमारे बहादुर सैनिकों के लिए एक प्यारा-सा सलाम कि हम उनके कारण अपने देश में शांति में रह सकते हैं...। वे हमेशा हमारी रक्षा करने के लिए सीमा पर तैनात रहते हैं। वे भारत को धमकी देने वाली आतंकवादी ताकतों से हमें सुरक्षित रखते हैं।

आइए, हम अपने सैनिकों से प्रेरित हों और हमारे देश को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए मिलकर काम करें। कोई भी देश संपूर्ण नहीं होता और हमारी भी कमियां हैं।

इस स्वतंत्रता दिवस 2020 पर हम अपने देश को महान बनाने के लिए अपना काम ईमानदारी से करने का वचन देते हैं।

हमें अब कोरोना से आज़ाद होना है, साम्प्रदायिकता से आज़ाद होना है, नफरत और अपराध से आज़ाद होना है।

आप सबने मुझे इतनी ध्यान से सुना और प्यार दिया, इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं और इस दिन पूरी ताकत से यह नारा बुलंद करना चाहता हूं- जय हिन्द! वन्दे मातरम्! भारतमाता की जय...!

Similar questions