happy milk day par 10line in Hindi
Answers
1. विश्व दूध दिवस 2001 से प्रत्येक वर्ष 1 जून को मनाया जा रहा है ।
2. इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र के विभाग खाद्य औऱ कृषि संगठन द्वारा की गई थी ।
3. पिछले साल विश्व दुग्ध दिवस में 72 देशों ने भाग लिया था ।
4. ज्यादातर लोग गाय का दूध पसंद करते हैं ।
5. दूध से घी, दही , मावा, इत्यादि सामग्री बनाई जाती हैं ।
6. बकरी का दूध स्वादिष्ट नही होता हैं ।
7. भैस का दूध बहुत कम लोग पसंद करते हैं ।
8. कुछ देशों में लोग भेड़ और गधे का दूध भी पीते हैं ।
9. यह बीमार लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं ।
10. दूध मंदिरों में भी चढाया जाता हैं ।
------------------------------------------------------------------------
World Milk Day 2019 : आज यानि 1 जून 2019 (1 June 2019) को पूरी दुनिया में विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोगों को दूध पीना, दूध के गुणों (Milk Nutrients)और दूध को पौषक तत्वों के साथ दूध पीने के फायदे (Milk Drinking Benefits) के बारे में जागरूक किया जाता है। वैसे तो हर साल विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) को एक थीम के मुताबिक मनाया जाता है, लेकिन इस बार विश्व स्तर पर कोई थीम नहीं रखी है जबकि भारत में विश्व दूध दिवस 2019 की थीम "दूध पीना: आज और हर दिन" (Milk Day theme "Drink Milk: Today & Everyday) है। पुराणों में दूध की तुलना अमृत की गई हैं, जो शरीर को स्वस्थ मजबूत बनाने के साथ कई सारी बीमारियों से बचाता है। इसलिए आज हम भी आपको स्वस्थ रखने वाले दूध पीने के फायदे बता (Milk Drinking Benefits) रहे हैं।
------------------------------------------------------------------------
plz subscribe my channel
channel name -- sanskar Singh royal
and also mark me brainlist