Hindi, asked by Harrypotter723, 1 year ago

Happy teachers day to one and all teachers present here and to those also who helps us here.....they are also our teacher because we get knowledge from them also......so my question is hindi me kitne prakar ke ras hote hain aur unke example....


MaxCross: what question

Answers

Answered by usp488
2
Wishing you all a Very Happy Teacher's Day
-----------------------------------------------–--------------

Now come to your Question

Hindi me Ras kitne prakar ke hote hai ??

Answer >>

रस क्या होता है

किसी भी वाक्य को किसी भी वाक्य को सुनने के बाद हमें जो अनुभूति होती है उसे रस कहते हैं.

उदाहरण – जिन बातों को सुनने के बाद हमारे मन में आनंद की अनुभूति हो यह हमारे मन में आनंद का अभाव हो उसे रस कहते हैं. जैसे कई बार हम किसी बात को सुनने के बाद खुश हो जाते हैं या कई बार हम उस बात पर ज्यादा ध्यान देते हैं.और कई बार सॉन्ग सुनकर  हमारे मन में खुशी महसूस करते हैं. तो हमें उस समय आनंद आता है. तो कई बार हम किसी चीज को देखकर अपने मन में खुशी महसूस करते हैं. तो उस समय हमारे मन में जो आनंद होता है.  उसे ही रस कहा जाता है. साधारण भाषा में रस का मतलब आनंद होता है.

रस के भेद

मुख्य रूप से रस के नौ भेद होते हैं. वैसे तो हिंदी में 9 ही रस होते हैं लेकिन सूरदास जी ने एक रस और दिया है जो कि 10 रस  माना जाता है.

1. श्रृंगार – जब नायक नायिका के बिछुड़ने का वर्णन होता है तो वियोग श्रृंगार होता है.

श्रृंगार रस का उदाहरण :

मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई
जाके सिर मोर मुकुट मेरा पति सोई

2. अद्भुत –  जब किसी गद्य कृति या काव्य में किसी ऐसी बात का वर्णन हो जिसे पढ़कर या सुनकर आश्चर्य हो तो अद्भुत रस होता है.

अद्भुत  रस का उदाहरण :

देखरावा मातहि निज अदभुत रूप अखण्ड
रोम रोम प्रति लगे कोटि-कोटि ब्रह्माण्ड

3. करुण – जब भी किसी साहित्यिक काव्य ,गद्य आदि को पढ़ने के बाद मन में करुणा,दया का भाव उत्पन्न हो तो करुण रस होता है.

करुण  रस का उदाहरण :

हाय राम कैसे झेलें हम अपनी लज्जा अपना शोक
गया हमारे ही हाथों से अपना राष्ट्र पिता परलोक

4. हास्य – जब किसी काव्य आदि को पढ़कर हँसी आये तो समझ लीजिए यहां हास्य रस है.

हास्य रस का उदाहरण :

सीरा पर गंगा हसै, भुजानि में भुजंगा हसै
हास ही को दंगा भयो, नंगा के विवाह में

5. वीर – जब किसी काव्य में किसी की वीरता का वर्णन होता है तो वहां वीर रस होता है.

वीर रस का उदाहरण :

चढ़ चेतक पर तलवार उठा करता था भूतल पानी को
राणा प्रताप सर काट-काट करता था सफल जवानी को

6. भयानक – जब भी किसी काव्य को पढ़कर मन में भय उत्पन्न हो या काव्य में किसी के कार्य से किसी के भयभीत होने का वर्णन हो तो भयानक रस होता है.

भयानक  रस का उदाहरण :

अखिल यौवन के रंग उभार, हड्डियों के हिलाते कंकाल
कचो के चिकने काले, व्याल, केंचुली, काँस, सिबार

7.  शांत – जब कभी ऐसे काव्यों को पढ़कर मन में असीम शान्ति का एवं दुनिया से मोह खत्म होने का भाव उत्पन्न हो तो शांत रस होता है.

And now some quotes for Teacher's Day from my side...


A good teacher can inspire hope, ignite the imagination, and instill a love of learning

Teaching is a very noble profession that shapes the character, caliber, and future of an individual. If the people remember me as a good teacher, that will be the biggest honor for me

Success is not a good teacher, failure makes you humble

The mediocre teacher tells. The good teacher explains. The superior teacher demonstrates. The great teacher inspires

Of all the hard jobs around, one of the hardest is being a good teacher

A good teacher must know the rules; a good pupil, the exceptions

usp488: I don't know about this....even i was seeing that your amswer was deleted...
usp488: why are you fighting here....
Answered by danya712
2

same to you

i need points thankyou

Similar questions