Hindi, asked by sarjeetjakhar16, 8 days ago

हर भाषा किसी
किसी समाज की एक मातृभाषा होती है। उसका अपना एक विशिष्ट साहित्य होता है। उस भाषा के साहित्य का अध्ययन
करके हम उस भाषा-भाषी समाज के बारे में, उसकी सभ्यता और संस्कृति के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। विदेशी भाषा का अध्ययन बुरी बात नहीं
है। इससे हमारी संवेदना व्यापक होती है, हमारे ज्ञान का विस्तार होता है, हमारी मानवीय दृष्टि में व्यापकता आती है और विचारों में उदारता का
समावेश होता है। भाषा किसी जाति की, सभ्यता की और संस्कृति की वाहक होती है। यदि हमारे पास अपनी भाषा का ज्ञान नहीं होगा तो हम अपनी
पहचान खो देंगे। अपनी भाषा या मातृभाषा में हमारा हृदय बोलता है। हमारा राष्ट्र-हृदय उसमें धड़कता है, इसलिए विदेशी भाषा की अपेक्षा मातृभाषा
का महत्त्व अधिक होता है। जब तक कोई राष्ट्र अपनी भाषा को नहीं अपनाता तब तक वह स्वावलंबी नहीं बन सकता और विकास नहीं कर सकता।
मातृभाषा चिंतन और मनन की भाषा होती है। संपूर्ण समाज उसी के माध्यम से स्वयं को व्यक्त करता है। जरूरत इस बात की है कि हमारे साहित्य
का माध्यम भारतीय भाषा या मातृभाषा हो, जिसमें राष्ट्र के हृदय मन प्राण के सूक्ष्मत और गंभीर संवेदन मुखरित हो। हमारा साहित्य विदेशी परंपरा
से संबंधित न होकर हमारी अपनी सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतिनिधित्व करे।
(क) गद्यांश में ऐसा क्यों कहा गया है कि विदेशी भाषा का अध्ययन बुरी बात नहीं है?
(i) इससे सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान प्राप्त होता है
(ii) इससे स्वावलंबी बन जाते हैं
(ii) इससे मानवीय दृष्टि में व्यापकता और विचारों में उदारता आती है
(iv) उपरोक्त सभी
(ख) मनुष्य स्वावलंबी कब बन सकता है ?
(i) जब मनुष्य को अपनी भाषा और साहित्य का ज्ञान होगा
(ii) जब अपनी सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान होगा
(ii) विचारों में उदारता आने पर
(iv) इनमें से कोई नहीं
(ग) 'उसका अपना एक विशिष्ट साहित्य होता है,' में 'उसका' शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
(i) विचारों के लिए (ii) सभ्यता के लिए
(iii) मातृभाषा के लिए (iv) संस्कृति के लिए
(घ) विदेशी भाषा की अपेक्षा मातृभाषा का महत्त्व अधिक क्यों है ?
(i) मातृभाषा में हम अपने भावों और विचारों को व्यक्त करते हैं
(ii) मातृभाषा में हमारा हृदय बोलता है
मातृभाषा में हमारा राष्ट्र हृदय उसमें धड़कता है
(iv) उपरोक्त सभी
(ङ) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक बताइए।
(i) मातृभाषा का महत्त्व (ii) मातृभाषा अपनी जीवनी
(iii) विदेशी भाषा एक शाप (iv) इनमें से कोई नहीं
(

Answers

Answered by sumitsarswat778
0

Answer:

yes you are right .

I agree with you..

Similar questions