Hindi, asked by tusharbodele1708, 3 months ago

हरी-भरी फसलों से युक्त पृथ्वी कैसे लग रही है

Answers

Answered by bhatiamona
0

हरी-भरी फसलों से युक्त पृथ्वी कैसे लग रही है

​हरी-भरी धरती बहुत सुन्दर और फसलों के साथ लहराती हुई दिखती है | धरती फसलों से ढकी हुई है , गेहूं -जौ में बालियाँ आने से धरती रोमांचित महसूस होती है | अरहर और सनई की फलियाँ करधनियों के मान बज रही है | चारों तरफ़ सरसों के पीले फूल बहुत सुन्दर दिखाई दे रहे है | चारों तरफ़ खुशबु फैल रही है | , तीसी का नीला फूल पृथ्वी में नीलम मणि के समान प्रतीत हो रहा है |

Similar questions