हरे-भरे में कौन सा समास है
Answers
Answered by
2
Explanation:
हरे-भरे में द्वंद समास है|
thanks
Answered by
0
Answer:
'हरे-भरे' में द्वंद समास है |
Explanation:
द्वंद्व समास की परिभाषा:
ऐसे समास शब्द जिनमें समस्त या दोनों पद प्रधान या मुख्य हो और जब उन सामासिक पदों को मिलाते समय और, अथवा, या, एवं इत्यादि योजक शब्दों का उपयोग होता है, उस समास द्वंद समास कहा जाता है।
जैसे: आजकल का समास विग्रह आज और कल, अच्छा-बुरा का समास विग्रह अच्छा या बुरा, अच्छा और बुरा इत्यादि।
द्वंद समास के तीन भेद होते हैं
- इत्येत्तर द्वंद
- समाहार द्वंद
- वैकल्पिक द्वंद।
द्वंद समास के उदाहरण में माता- पिता है, इसमें माता तथा पिता दोनों ही पद मुख्य हैं।
द्वंद्व समास का समास विग्रह :
द्वंद्व समास का समास विग्रह करते समय चिन्ह के स्थान पर 'और ' का प्रयोग करते है।
दिए गए प्रश्न मे
हरे- भरे का समास विग्रह = हरे और भरे
#SPJ2
Similar questions