Hindi, asked by santoshGadhePatil, 10 months ago

३. 'हरे घोड़े के संदर्भ में बीरबल की चतुराई
का वर्णन करो।​

Answers

Answered by harshrajsingh567
34

Answer:

बादशाह अकबर अक्सर अपने शाही बाग़ में वक़्त गुज़ारने जाया करते थे. एक दिन वे अपने घोड़े पर बैठकर वहाँ गए. हमेशा की तरह उनके साथ बीरबल भी था. शाही बाग़ की हरियाली को देखकर अकबर के मन में ख्याल आया कि इतने हरे-भरे बगीचे में घूमने के लिए यदि घोड़ा भी हरे रंग का हो, तो कितना बढ़िया हो.

उन्होंने तुरंत बीरबल को आदेश दिया, “बीरबल! हमें हरे रंग का घोड़ा चाहिए. सात दिन के अंदर ऐसा घोड़ा हमारे सामने पेश करो. यदि ऐसा न कर पाओ, तो अपनी शक्ल मत दिखाना.”

Similar questions