Hindi, asked by kamdarkundan, 4 months ago

हरिहर काका जैसे वृद्धों के अनुभव समाज के लिए किस प्रकार उपयोगी बनाए जा सकते हैं?
अपने विचार व्यक्त कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ हरिहर काका जैसे वृद्धों के अनुभव समाज के लिए किस प्रकार उपयोगी बनाए जा सकते हैं?  अपने विचार व्यक्त कीजिए​।

✎... हरिहर काका जैसे वृद्धों के अनुभव समाज के लिए बहुत उपयोगी बनाए जा सकते हैं। जिस तरह हरिहर काका के साथ व्यवहार हुआ है, उससे सीख लेते हुए सभी वृद्धों को समय रहते संभल जाना चाहिए और उन्हें अपनी संपत्ति अपने हाथ में ही रखनी चाहिए। हरिहर काका की संपत्ति के पीछे जिस तरहउनके भाई तथा ठाकुरबारी के महंत पीछे पड़ गए, उससे स्पष्ट होता है कि आसपास के रिश्तेदार व पहचान वाले कोई भी लोभी प्रवृत्ति के हो सकते हैं। इसलिए जिन वृद्धों के पास संपत्ति है और जो अपने जीवन की संध्याबेला में हैं, वह अपनी संपत्ति को अपने पास ही सुरक्षित रखें और किसी को नियंत्रण में ना दें ताकि वह अपना शेष जीवन सुकून से बिता सकें।

वह अपनी संपत्ति की वसीयत किसी सामाजिक कल्याण के कार्य हेतु कर सकते हैं, ताकि उसका सदुपयोग हो सके। उनके बाद उनकी संपत्ति स्वार्थी व लालची लोगों के हाथ में ना जाए। इस तरह वह अपनी मृत्यु के बाद जाते-जाते कुछ सामाजिक कल्याण का कार्य तो कर ही सकते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

हरिहर काका के साथ उनके भाइयों तथा ठाकुरबाड़ी के महंत ने कैसा व्यवहार किया? क्या आप उसे उचित मानते हैं? कारण सहित स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/15026624

हरिहर काका ठाकुरबारी के महंत तथा अपने कुटुंब के सदस्यों से किस प्रकार परेशान थे ?

https://brainly.in/question/15034857

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions