Hindi, asked by vandanarajput81123, 6 months ago

हरिहर काका के गांव का नाम क्या था ?​

Answers

Answered by bhartirathore299
2

Answer:

हरिहर काका को मंहत और अपने भाई एक ही श्रेणी के लगने लगे क्योंकि दोनों उनके खेतों को हड़पना चाहते थे। महंत ने उनकी ज़मीन ठाकुरबारी के नाम करवाने के लिए उनके साथ दुर्व्यवहार किया तो दूसरी तरफ़ उनके अपने भाइयों ने उनके साथ दुश्मनों से भी बुरा व्यवहार किया। 3. ठाकुरबारी गाँव का एक प्रमुख स्थान है।

Answered by rohangupta0424
0

Question:

हरिहर काका के गांव का नाम क्या था ?​

Answer:

हरिहर काका का गाँव कस्बाई शहर आरा से चालीस किलोमीटर की दुरी पर है। हसनबाजार बस स्टैंड के पास। गाँव की कुल आबादी ढाई-तीन हज़ार होगी। गाँव में तीन प्रमुख स्थान हैं। गाँव के पश्चिम किनारे का बड़ा-सा तालाब। गाँव के मध्य स्थित बरगद का पुराना वृक्ष और गाँव के पूरब में ठाकुर जी का विशाल मंदिर, जिसे गाँव के लोग ठाकुरबारी कहते हैं।

Similar questions