हरिहर काका के जीवन आई कठिनाइयों का मूल कारण
क्या था? ऐसी सामाजिक समस्या के समाधान के क्या
उपाय हो सकते हैं? लिखिए।
Answers
Answer:
हरिहर काका के जीवन में आए कठिनाइयों का मूल कारण उनकी जमीन थी जो उनके पास है क्योंकि वह अकेले थे उनके कोई भी भी बच्चा नहीं था वह दूसरे लोग यह सोचते थे कि वह जमीन उनकी हो जाएगी उनके भाई भी यही सोचते थे ऐसी सामाजिक समस्या के समाधान का उपाय हो सकता है अगर वह अपनी जमीन किसी के नाम कर दें और खुद कहीं चले जाएं या फिर सारा परिवार प्यार से मिलजुल कर रहे तब वह मर जाएं तब उनकी जमीन दूसरों के नाम हो जाए इसके अलावा इसका कोई उपाय नहीं हो सकता है
Answer:
हरिहर काका के जीवन में कठिनाइयों का मूल कारण 15 बीघा जमीन थी। समाज में रिश्तों की बहुत अहमियत होती है। आज के समय में स्वार्थ और लालच बढ़ता जा रहा है। चूँकि काका को औलाद नहीं थी इसलिए समाज व उनके भाई उनके हिस्से की ज़मीन हड़पने की कोशिश करते थे। मंदिर के महंत ने भी जमीन हड़पने के लिए उनका अपहरण करवाकर जबरदस्ती काका के अंगूठे के निशान लिए। जायदाद के लिए उसके भाई तथा महंत उसके दुश्मन बन गये। यदि हमारे पास भी कोई ऐसी परिस्थिति का व्यक्ति है तो हमें उसके घर जाकर उनसे बातें करनी चाहिए। उसे समझाना चाहिए। कि अंधविश्वास से दूर रहें। यदि हरिहर काका के घर मीडिया पहुँची होती तो वे इस स्थिति में नहीं होते। उनकी ऐसी हालत होने से पहले ही कोई समाधान निकाल लिया जाता। खबरों में आने के बाद उनके भाइयों तथा महंत आदि की हिम्मत नहीं होती कि इनके साथ दुर्व्यव्यवहार करें । उनको जीवन जीने का आसान रास्ता मिल जाता। पुलिस की सुरक्षा में अपना जीवन खुशी से जिया जा सकता है। परिवारिक समस्याओं को परिवार में ही सुलझाना चाहिए। साथ ही सुख-दुख, आपदा-विपदा में सहयोग बना रहता है।