हरिहर काका की जमीन के कारण गाँव दो पक्षों में क्यों बँट गया था ? उचित तर्को के साथ स्पष्ट
कीजिए।
Answers
Answered by
1
•हरिहर काका की जमीन के कारण गाँव दो पक्षों में क्यों बँट गया था –:
हरिहर काका के जमीन के कारण गांव दो पक्षों में बट गया था।एक पक्ष महंत का था जो हरिहर काका के भाइयों के खिलाफ था, महंत के अनुसार काका को अपनी जमीन ठाकुर जी के नाम लिखवा देनी चाहिए जिससे वो स्वर्ग लोक में निवास करें। दूसरा पक्ष हरिहर काका और उनके भाइयों के समर्थन में था। इनके अनुसार महंत काका को ठाकुर जी के नाम पर उनकी जामीन हड़पना चाहता था।
HOPE YOU FIND IT HELPFUL !!
STAY HOME STAY SAFE !!
:)
Similar questions