हरिहर काका के मामले में गाँव वालों की क्या राय थी और उसके क्या कारण थे?
NCERT Class 10th: संचयन भाग-2 हिंदी पाठ 1- हरिहर काका
Answers
Answered by
541
हरिहर काका के मामले मे गाँव वालो की अलग-अलग राए थी | एक तरफ चटोर कीसम के लोग थे वे लोग महंत और साधु संतो को खुश रखना चाहते थे इसी लिए हरिहर काका की जमीन ठाकुरबारी के नाम लिखवाने के लिए इमायत करते थे दुसरी तरफ गाँव के प्रगतिशील विचारो वाले लोग थे वे किसान थे और जानते थे कि किसान के लिए जमीन का कया महतव है वे लोग चाहते थे कि काका को अपनी जमीन अपने भाईयो के नाम कर देनी चाहिए |
Answered by
155
Answer:
हरिहर काका के मामले में गाँव वाले दो गुटों में बँट चुके थे। एक गुट की राय थी कि हरिहर काका को जमीन ठाकुरबारी के नाम कर देनी चाहिए। इस गुट में वैसे लोग थे जिनके लिए ठाकुरबारी पेट पूजा करने का जरिया थी। उनमें कुछ ऐसे भी लोग थे जो वास्तव में धार्मिक और अंधविश्वासी प्रवृत्ति के थे। दूसरे गुट की राय थी कि हरिहर काका की जमीन पर उनके भाइयों का हक बनता है। ये लोग प्रगतिशील और व्यावहारिक खयालों के थे।
Similar questions