Hindi, asked by blahbalhablah, 2 months ago

हरिहर काका कौन थे, उन्हें अपनी समस्या का समाधान कैसे करना चाहिए था ? Harihar kaka class 10 Sanchayan Chapter 1

Answers

Answered by shishir303
2

¿ हरिहर काका कौन थे, उन्हें अपनी समस्या का समाधान कैसे करना चाहिए था ?

✎... हरिहर काका एक बुजुर्ग व्यक्ति थे। वह निःसंतान थे तथा उनकी पत्नी का भी देहांत हो गया था। वह अपने भाइयों के साथ रहते थे। भाइयों के अपने-अपने परिवार थे। भाई लोग अपने परिवार में व्यस्त रहते थे। हरिहर काका की तरफ कोई ध्यान नहीं देता था। हालांकि हरिहर काका के नाम पर खेत थे। इस कारण कभी-कभी भाई लोग उनकी थोड़ी बहुत खातिरदारी कर दिया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे भाई उनकी उपेक्षा करने लगे। ऐसे में हरिहर काका एक दिन भड़क गये और नाराज होकर घर से चले गये। उनकी इसी नाराजगी का फायदा कर गांव ढोंगी महंत उनकी जमीन अपने नाम कराने के साजिश करने लगे। भाईयों को भनक लगी तो वो भी सचेत हो गये। दोनों तरफ से संघर्ष शुरु हो गया। लड़ाई-झगड़ा, मारकाट आदि मच गयी। पुलिस तक की नौबत आ गयी। हरिहर काका इन सब के बीच पिस गये।

हरिहर काका की समस्या यह थी कि वह अपनी उपेक्षा नही सह पा रहे थे। वह जीवन की संध्या बेला में पहुंच चुके एक वृद्ध व्यक्ति थे और इस आयु में लोग अपने परिवारजनों से आत्मीयता और स्नेह की अपेक्षा रखते हैं ताकि जीवन के शेष दिन शांति पूर्वक गुजर जायें। वह अपनी देखभाल चाहते थे। वह चाहते थे कि सभी लोग उनका ध्यान रखें।  उन्हे अपनी समस्या के समाधान के लिये ये करना चाहिये था कि उन्हें अपने भाइयों या ठाकुरबारी के महंत किसी भी विश्वास नही करना चाहिये था। उन्हे इस सब लोगों की बदनीयत जानकर चुपचाप सबसे दूरी बना लेनी चाहिए थी। चूँकि उनके पास अच्छे खासे खेत थे इसलिए उनके पास आमदनी की कोई समस्या नही थी ऐसी स्थिति में उन्हें एक अलग घर में रहना चाहिए था और अपनी सेवा के लिये तनख्वाह पर एक नौकर रख लेना चाहिये था। इससे उनके शेष दिन शांति से गुजर जाते। वे अपनी संपत्ति की वसीयत किसी सामाजिक कार्य हेतु किसी सामाजिक संस्था या सरकार के नाम कर देनी चाहिये थी, जिससे उनके बाद उनकी संपत्ति का दुरुपयोग न हो और न ही जीते जी कोई उनकी सम्पत्ति के पीछे पड़ें।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

हरिहर काका के साथ उनके भाइयों तथा ठाकुरबाड़ी के महंत ने कैसा व्यवहार किया? क्या आप उसे उचित मानते हैं? कारण सहित स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/15026624

हरिहर काका के विरोध में मंहत और पुजारी ही नहीं भाई भी थे। इसका कारण क्या था? हरिहर काका उनकी राय क्यों नहीं मानना चाहते थे। विस्तार से समझाइए।

https://brainly.in/question/15034857  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions