हरिहर काका के परिवार वालों का बदलता व्यवहार आपको क्या सोचने के लिए विवश करता है ? कहानी के आधार पर बताएं ।
Answers
Answer:
हरिहर काका की स्थिति बहुत ही दयनीय है, इसमे कोई संदेह नहीं है। उनके लिए सबसे अच्छा तरीका यह होगा कि वे एक वसीयत तैयार करें जिसमें उनकी मृत्यु के बाद उनकी जमीन उनके भाइयों में बराबर बाँटी जाए। उसके पहले तक हरिहर काका को अपने लिए कुछ नौकर चाकर रख लेना चाहिए ताकि उनकी जरुरतें पूरी हो सके। उनके भाइयों ने उनके साथ जो दुर्व्यवहार किया उसके बाद तो भाइयों से दोबारा भावनात्मक रिश्ते की बात भी बेमानी लगती है। इस बात को ठीक तो नहीं किया जा सकता लेकिन खून के रिश्ते की वजह से जमीन उनके परिवार के लोगों को ही मिले तो बेहतर होगा।
HOPE IT HELPS,
PLEASE THANK , FOLLOW AND MARK AS BRAINLIEST.
हरिहर काका के परिवार वालों का बदलता व्यवहार मुझे यह सोचने के लिए विवश करता है कि आज इंसान स्वार्थी हो गया है। हरिहर काका के परिवार वालों का बदलता व्यवहार इस लालच के कारण था कि यदि वे हरिहर काका ने साथ अच्छा व्यवहार करेंगे तो हरिहर काका अपने हिस्से के खेत उन्हें देंगे।
- हरिहर काका लेखक के पड़ोसी थे। हरिहर काका ने तीन भाई थे। तीनों की शादी हो चुकी थी, हरिहर काका अविवाहित थे, कुछ समय तक तो सभी उनका खयाल रखते थे लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें कोई पूछने वाला नहीं था , अब उनका शरीर भी कमजोर हो गया था, उनकी सेहत भी ठीक नहीं रहती थी।
- वे बरामदे के कमरे में पड़े रहते थे, उन्हें खाना व पानी भी नहीं दिया था, एक दिन गुस्से में वे महंत के साथ देव स्थान चले गए , महंत ने उन्हें भड़काया कि ये सभी स्वार्थी है, वे अपने हिस्से के खेत भगवान में नाम कर दें। यह सुनते ही उनके सारे परिवार वाले भागे हुए आए व उन्हें घर के गए।
- अब सभी लोग उनके खाने पीने का ध्यान रखने लगे, उनकी देखभाल करने लगे, यह बदलाव खेत के लालच के कारण था, घर वालों ने जाल फैलाया था। आज कल रिश्ते नाते पैसे के आधार पर टिके हुए है। आप के पास धन नहीं, जमीन जायदाद नहीं तो कोई नहीं पूछेगा।
#SPJ2