Hindi, asked by cheebo, 6 months ago

हरिहर काका के परिवार वाले किस बात को लेकर उनके पीछे पड़े हुए थे और इसके
लिए उन्होंने उनके साथ कैसा व्यवहार किया ?

Answers

Answered by bhatiamona
3

हरिहर काका के परिवार वाले किस बात को लेकर उनके पीछे पड़े हुए थे और इसके

लिए उन्होंने उनके साथ कैसा व्यवहार किया ?

हरिहर काका’ नामक कहानी ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखी गई है| हरिहर काका कहानी में जीवन में रिश्ते नाते केवल पैसों पर टिके होते है। हरिहर काका कहानी से समाज में मतलबी और धोखा पन पहलुओं की और ध्यान आकर्षित करती है|

उत्तर :हरिहर काका के परिवार वाले उनकी संपति और जायदाद को लेकर उनके पीछे पड़े हुए थे|  पहले उनके परिवार का व्यवहार उनके प्रति अच्छा था लेकिन जब हिरहर काका ने संपति और जायदाद से इंकार कर दिया तो उन्होंने उनके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया| उन्हें रुखा-सुखा खाना दिया जाता था| कोई उनसे अच्छे से बात नहीं करता था|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14346910

हरिहर काका ' पाठ से आज की युवा पीढ़ी को क्या प्रेरणा लेनी चाहिए ?

Similar questions