Hindi, asked by banani2112p8zd4n, 9 months ago

हरिहर काका के परिवार वालों का उनके प्रति बदलता व्यवहार आपको क्या सोचने के लिए विवश करता है ? कहानी के आधार पर बताएँ |​

Answers

Answered by mussvm10
33

Answer:

Explanation:

हरिहर काका की स्थिति बहुत ही दयनीय है, इसमे कोई संदेह नहीं है। उनके लिए सबसे अच्छा तरीका यह होगा कि वे एक वसीयत तैयार करें जिसमें उनकी मृत्यु के बाद उनकी जमीन उनके भाइयों में बराबर बाँटी जाए। उसके पहले तक हरिहर काका को अपने लिए कुछ नौकर चाकर रख लेना चाहिए ताकि उनकी जरुरतें पूरी हो सके। उनके भाइयों ने उनके साथ जो दुर्व्यवहार किया उसके बाद तो भाइयों से दोबारा भावनात्मक रिश्ते की बात भी बेमानी लगती है। इस बात को ठीक तो नहीं किया जा सकता लेकिन खून के रिश्ते की वजह से जमीन उनके परिवार के लोगों को ही मिले तो बेहतर होगा।

Hope it helps you

Please mark me as brainliest

Answered by pallavisami
24

Answer:

मित्र हरिहर काका के परिवार वालों का व्यवहार केवल लालच के लिए बदला था। उनके परिवार वाले यह सोचते थे कि यदि वह उनके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे, तो हरिहर काका उन्हें ज़मीन देगें। इस कारणवश उनका बदला व्यवहार सोचने को विवश करता है।

HOPE THIS HELPS YOU

PLZZ MARK AS BRAINLIEST

Similar questions