Hindi, asked by kaushal07091978, 6 months ago

हरिहर काका की संपत्ति पर उसके भाई ________ जमाए बैठे थे।​

Answers

Answered by jitendragupta5771
2

गग्सक्सोसनज़। कसकेबस। पंसबसो 72उ2ग़ नवरात्र नहीं नहीं नजर नहीं नहीं नहीं नजर नही नाम नही जाता नहीं बन जाती बात भी नही नहीं न बन न हभँव गग गया हैं ना। जेबी

Answered by franktheruler
0

हरिहर काका की संपत्ति पर उसके भाई नजर जमाए बैठे थे।

  • हरिहर काका लेखक के पड़ोसी थे। उनके सभी भाई विवाहित थे परन्तु हरिहर काका अविवाहित थे इसलिए उनके भाई व भाभियां उनका ख्याल रखते थे।
  • हरिहर काका व उनके भाइयों को खेत में अलग अलग हिस्सा मिला था। उनके सभी भाइयों की नजर उनकी संपत्ति पर थी। उस गांव का महंत भी लालची व दुष्ट था। वह भी उनकी संपत्ति हथियाना चाहता था।
  • एक बार घर वालों से रूठ कर हरिहर काका देव स्थान चले गए। इस बात का फायदा महंत ने उठाया व वह हरिहर काका को उनकी संपत्ति दान में देने के लिए उकसाने लगा। हरिहर काका उसकी बातों में नहीं आए तथा उनके भाई जब लेने आए तो वे उनके साथ घर चले आए । कुछ दिनों बाद महंत ने हरिहर काका को अगवा कर लिया व उनके अंगूठे के निशान लेकर संपत्ति हथियाने कि कोशिश की।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/1205596?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

https://brainly.in/question/4796423?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

Similar questions