हरिहर काका कहानी पढ़कर हरिहर काका के विषय में दो गााँव वावालों केवार्तालाप को संवाद रूप में लिखिए
Answers
हरिहर काका के विषय में दो गााँव वालों के वार्तालाप संवाद रूप में
(हरिहर काका के विषय में उनरे गाँव के दो लोग रामू और सोहन बातें कर रहे हैं।)
रामू : भाई मोहन! रामू काका की हालत देखी है, क्या हो गई है, सब उनकी दौलत के पीछे पड़े हैं।
सोहन : हाँ देख रहा हूँ। आजकल का जमाना लालची लोगों से भरा पड़ा है।
रामू : बेचारे रामू काका। भगवान ने उन्हे इतनी सम्पत्ति दी तो उनको संतान भी दे दी होती, अगर उनके कोई संतान होती तो आज उनकी सम्पत्ति को लेकर बाहर के लोगों के में इतनी मारकाट नही मची होती
सोहन : हाँ सही कर रहे हो भाई। उनकी संतान ही होती तो काहे उनकी सम्पत्ति के पीछे इतना बवाल होता।
रामू : अब उनकी सम्पत्ति ही उनके लिये जी का जंजाल बन चुकी है।
सोहन : ये सब हमारे गाँव के लालची लोगों के कारण हुआ, जिसमे हरिहर काका के भाई और ठाकुरबारी के महंत सबका बराबर का योगदान है।
रामू : भगवान हरिहर काका को ऐसे लालची लोगों से बचाये।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘हरिहर काका’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
गाँव की अपेक्षा ठाकुरबारी का अधिक विकास कैसे हुआ? ‘हरिहर काका’ कहानी के आधार अपने विचार लिखिए|
https://brainly.in/question/10880381
═══════════════════════════════════════════
अगर हरिहर काका अपनी समस्या लेकर आपके पास आते तो आप उन्हें क्या सलाह देंगे। आप और हरिहर काका के बीच संवाद लिखिये।
https://brainly.in/question/11676279
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○