हरिहर काका कहानी समाज के किस कटु सत्य का उद्घाटन कर, किस सामाजिक विडंबना की ओर पाठकों का ध्यान आकृष्ट करती है? कहानी के आधार पर अपने विचार लेखिए
Answers
Answered by
19
Answer:
Mark it
Explanation:
पाठ हरिहर काका में लेखक ने हमें पैसों की लालच का कटु सत्य हमारे सामने लाया.
पैसों की लालच के लिए हरिहर काका के परिवार भी उनके खिलाफ हो गए .भगवान को पूजने वाले महंत भी पैसों की लालच में अंधे हो गए.
मैं उस पंक्ति से पूरी तरह सहमत नहीं हूं ,हालांकि आज पैसा बहुत महत्वपूर्ण है और कई परिवारों में पैसों को ही सबसे ज्यादा महत्व दिया
जाता है. लेकिन कुछ परिवारों में भावो जैसे प्यार और विश्वास ही सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है
मैं मानती हूं कि पैसा के बिना कुछ नहीं हो सकता इस दुनिया में लेकिन प्यार जैसे भाव ही ही मनुष्य को जीवित रख सकती है .अगर सब लोग लालच में डूब गए तो यह दुनिया नहीं
रहेगी is mein सिर्फ मिट्टी के बने इंसान होंगे उनके दिल के अंदर भाग नहीं
Similar questions