Hindi, asked by 9356338214, 18 days ago

१) हरिहर काका ने अपनी संपत्ति से संबंधित क्या निर्णय लिया और क्यों ?
२) अनपढ़ होते हुए भी हरिहर काका दुनिया की बेहतर समझ कैसे रखते थे ?
३) गांव के नेता जी ने हरिहर काका के सामने क्या प्रस्ताव रखा ?​

Answers

Answered by nupurkaushik450
2

Explanation:

1. ठाकुरबारी के साधु संतों का मतलबी और दिखावा करने का आचरण लेखक के मन में उनके प्रति घृणा उत्पन्न कर रहा था | ठाकुरबारी के साधु संत भी हरिहर काका की संपत्ति अपने नाम करवाना चाहते थे | ठाकुरबारी में महंत के लोगों ने काका के साथ गलत व्यवहार किया।

2. अनपढ़ होते हुए भी हरिहर काका दुनिया की बेहतर समझ रखते थे, क्योंकि उन्हें दुनिया के स्वार्थीपन का पता था। उन्हें मालूम था कि उनके जो भी संबंधी है या मित्रगण हैं अथवा ठाकुरबारी के संत सब उनकी संपत्ति पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं। यानि सब संपत्ति के लोभ में ही उनका आदर सम्मान और खातिरदारी करते हैं।

3. नेताजी ने हरिहर काका की जमीन के लिए प्रस्ताव रखा कि वह अपनी जमीन पर उच्च विद्यालय खोल दे ।

Similar questions