Hindi, asked by channelnew829, 1 month ago

हरिहर काका ने संयुक्त परिवार के बारे में जो कहा गया है उससे आप सहमत है.pls give long answer​

Answers

Answered by skmuffiskmuffi
1

Explanation:

प्रश्न 1.

कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है और इसके क्या कारण हैं?

उत्तर-

हरिहर काका और कथावाचक (लेखक) दोनों के बीच में बड़े ही मधुर एवं आत्मीय संबंध थे, क्योंकि दोनों एक गाँव के निवासी थे। कथावाचक गाँव के चंद लोगों का ही सम्मान करता था और उनमें हरिहर काका एक थे। इसके निम्नलिखित कारण थे-

हरिहर काका कथावाचक के पड़ोसी थे।

कथावाचक की माँ के अनुसार हरिहर काका ने उसे बचपन में बहुत प्यार किया था।

कथावाचक के बड़े होने पर उसकी पहली दोस्ती हरिहर काका के साथ ही हुई थी। दोनों आपस में बहुत ही खुल कर बातें करते थे।

Similar questions