हरिहर काका पाठ में ठाकुरबारी के विस्तार का क्या कारण है.
Answers
‘हरिहर काका’ पाठ में ठाकुरबारी के विस्तार का कारण लोगों द्वारा दान में दी गई भूमि था। शुरुआत में ठाकुर बारी गांव में ठाकुर जी का छोटा सा मंदिर था। धीरे-धीरे इस मंदिर की ख्याति बढ़ती गई। जब भी गाँव का कोई किसान आदि इस मंदिर में आकर मन्नत मांगता और उसकी मन्नत पूरी हो जाती तो कोई श्रद्धावश चढ़ावा चढ़ा देता। कोई संपन्न किसान होता था तो वह अपनी जमीन का छोटा सा हिस्सा ठाकुर जी के नाम लिख देता था।
अर्थात वह थोड़ी सी जमीन ठाकुरबारी को दान कर देता था। लोगों की श्रद्धा के कारण उनकी मन्नत पूरी होती गई और वह लोग ठाकुरबारी को भूमि दान देते गये। इससे ठाकुरबारी की संपत्ति में इजाफा होता गया। धीरे-धीरे ठाकुरबारी में अनेक महंत-साधु-संत आदि ने डेरा जमा लिया। अब वह बड़ा विशाल प्रतिष्ठित मंदिर बन चुका था। ठाकुरबारी के विस्तार का कारण श्रद्धालुओं द्वारा किया गया यही दान-पुण्य था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3784330
What is the moral value of chapter harihar kaka of class 10
Answer:
‘हरिहर काका’ पाठ में ठाकुरबारी के विस्तार का कारण लोगों द्वारा दान में दी गई भूमि था। शुरुआत में ठाकुर बारी गांव में ठाकुर जी का छोटा सा मंदिर था। धीरे-धीरे इस मंदिर की ख्याति बढ़ती गई। जब भी गाँव का कोई किसान आदि इस मंदिर में आकर मन्नत मांगता और उसकी मन्नत पूरी हो जाती तो कोई श्रद्धावश चढ़ावा चढ़ा देता। कोई संपन्न किसान होता था तो वह अपनी जमीन का छोटा सा हिस्सा ठाकुर जी के नाम लिख देता था।
अर्थात वह थोड़ी सी जमीन ठाकुरबारी को दान कर देता था। लोगों की श्रद्धा के कारण उनकी मन्नत पूरी होती गई और वह लोग ठाकुरबारी को भूमि दान देते गये। इससे ठाकुरबारी की संपत्ति में इजाफा होता गया। धीरे-धीरे ठाकुरबारी में अनेक महंत-साधु-संत आदि ने डेरा जमा लिया। अब वह बड़ा विशाल प्रतिष्ठित मंदिर बन चुका था। ठाकुरबारी के विस्तार का कारण श्रद्धालुओं द्वारा किया गया यही दान-पुण्य था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/3784330
What is the moral value of chapter harihar kaka of class 10