Hindi, asked by spmmandal098, 7 months ago

हरिहर काका' पाठ से यह बात भी उभरती है की आज समाज में बुजुर्गों की प्रति आदर सम्मान कम होता जा रहा है।
इस दिशा में क्या-क्या करना चाहेंगे।​

Answers

Answered by gayatrisawhney26
9

Answer:

समाज में रिश्तों की विशेष अहमियतता होती है। ये रिश्ते ही एक-दूसरे को अदृश्य डोर में बाँध रहते है। ये रिश्ते व्यक्ति को मान-सम्मान दिलाने में सहायक होते है। ये रिश्ते ही हैं है। जिनके कारण व्यक्ति दूसरे के दुख-सुख में काम आता है। यदि रिश्ते न हों तो समाज में एक तरह का जंगलराज और अव्यवस्था का वातावरण होगा, जिसमें कोई किसी को पहचानेगा ही नहीं। इससे स्वार्थपरता, निजता और आत्मकेंद्रितता आदि का बोलबाला हो जाएगा। भाईचारा, पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम किसी अन्य लोक की बातें बनकर रह जाएँगी।

Similar questions