Hindi, asked by bhupendrakumar27, 10 months ago

हरिहर काका समाज के किस बदलाव को समझते हुए इस निर्णय पर पहुंचे कि वह किसी को जमीन नहीं लिखेंगे उनका निर्णय आपकी समझ में कहां तक उचित है समझाइए​

Answers

Answered by akashkumar02042001
5

Answer:

इस कहानी को पढ़कर ऐसा लगता है कि समाज में जितने भी रिश्ते हैं वे स्वार्थ पर आधारित हैं। महंत ने हरिहर काका की आवभगत इसलिए की कि वह उनकी जमीन हड़पना चाहता था। हरिहर काका के भाइयों ने उनकी दोबारा इज्जत करनी शुरु कर दी क्योंकि वे पंद्रह बीघे जमीन को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे। गाँव में ऐसे कई प्रकरण पहले भी हो चुके थे। धन दौलत के आगे खून के रिश्ते भी फीके पड़ने लगते हैं।

Similar questions