Hindi, asked by bhupendrakumar27, 8 months ago

हरिहर काका समाज के किस बदलाव को समझते हुए इस निर्णय पर पहुंचे कि वह किसी को जमीन नहीं लिखेंगे उनका ही निर्णय आपके समझ में कहां तक उचित है​

Answers

Answered by SillySam
16

उत्तर :

हरिहर काका ने समाज के मतलबी स्वभाव को समझते हुए निर्णय लिया कि वे किसी को ज़मीन नहीं लिखेंगे । उन्होंने मतलब की पूर्ति होने पर समाज के स्वभाव में आने वाले बदलाव को पहचान लिया था । पहले महंत जी ने लालच में उनकी ज़मीन हड़पने के लिए उनकी खूब आव भगत की परन्तु जब उनका मकसद पूरा नहीं हुआ तो हरिहर काका को बहुत पिटवाया । उनके सगे भाई भी इसमें कम नहीं थे । उन्होंने भी उनके साथ महंत जी जैसा ही व्यवहार किया ।

हरिहर काका की ये सोच हमारे विचार से एकदम उचित थी क्योंकि आजकल समाज इतना लालची हो गया है कि वे धन के लिए अपने सगे संबंध नहीं देखता । इंसान की जान की कीमत उसके धन की कीमत होती है । उसका तभी तक ख्याल रखा जाता है जब तक वह धनी है ।

वैसे भी हरिहर काका ने यह स्थिति दो बार अनुभव की थी इसलिए अब किसी पर विश्वास कर पाना उनके लिए कठिन था ।

Similar questions