Hindi, asked by priyanka980510, 1 year ago

'हरे-हरे' और 'अभी-अभी' में कौनसा अलंकार है?​

Answers

Answered by aadarsh97
8

dwigu ya dwandw alankar.

confirm jar le book se


priyanka980510: please write in hindi
Answered by dreamrob
0

'हरे-हरे' में पूनरुक्ति अलंकार है

अभी-अभी' में अनुप्रास अलंकार है

  • अलंकार का शाब्दिक अर्थ है ” आभूषण “.
  • मनुष्य सौंदर्य प्रेमी है, वह अपनी प्रत्येक वस्तु को सुसज्जित और अलंकृत देखना चाहता है। वह अपने कथन को भी शब्दों के सुंदर प्रयोग और विश्व उसकी विशिष्ट अर्थवत्ता से प्रभावी व सुंदर बनाना चाहता है। मनुष्य की यही प्रकृति काव्य में अलंकार कहलाती है।
  • मनुष्य सौंदर्य प्रिय प्राणी है। बच्चे सुंदर खिलौनों की ओर आकृष्ट होते हैं। युवक – युवतियों के सौंदर्य पर मुग्ध होते हैं। प्रकृति के सुंदर दृश्य सभी को अपनी ओर आकृष्ट करते हैं। मनुष्य अपनी प्रत्येक वस्तु को सुंदर रुप में देखना चाहता है , उसकी इच्छा होती है कि उसका सुंदर रूप हो उसके वस्त्र सुंदर हो आदि आदि।
  • सौंदर्य ही नहीं , मनुष्य सौंदर्य वृद्धि भी चाहता है और उसके लिए प्रयत्नशील रहता है , इस स्वाभाविक प्रवृत्ति के कारण मनुष्य जहां अपने रुप – वेश , घर आदि के सौंदर्य को बढ़ाने का प्रयास करता है , वहां वह अपनी भाषा और भावों के सौंदर्य में वृद्धि करना चाहता है। उस सौंदर्य की वृद्धि के लिए जो साधन अपनाए गए , उन्हें ही अलंकार कहते हैं। उनके रचना में सौंदर्य को बढ़ाया जा सकता है , पैदा नहीं किया जा सकता।

इसके लिए, 'हरे-हरे' में पूनरुक्ति अलंकार हैअभी-अभी' में अनुप्रास अलंकार है

#SPJ3

अलंकार के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप निम्नलिखित प्रश्नों का संदर्भ ले सकते हैं

अलंकार की परिभाषा व भेद को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिये

https://brainly.in/question/3877383

अलंकार किसे कहते हैं

https://brainly.in/question/15197923

Similar questions