Hindi, asked by robinjohnson2003, 1 month ago

" हरे हरे ये पात" इस वाक्य में कौन-सा अलंकार है, चुनकर लिखिए ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ हरे हरे ये पात" इस वाक्य में कौन-सा अलंकार है, चुनकर लिखिए ​?

➲ पुनरुक्ति प्रकाश अंलकार

✎... ‘हरे-हरे ये पात’ में ‘पुनरुक्ति प्रकाश’ अलंकार है।

‘पुनरुक्ति प्रकाश’ अलंकार में किसी शब्द की लगातार दो बार आवृत्ति होती है। दोनों बार शब्द का अर्थ समान ही होता है। काव्य की उस पंक्ति को वजनदार बनाने के लिये किसी समान अर्थ वाले शब्द को लगातार दो बार प्रयुक्त किया जाता है।

‘पुनरुक्ति प्रकाश’ अलंकार में पुनरुक्ति शब्द दो शब्दों से मिलकर बनता है, पुनः + उक्ति। यानि शब्दो का दोहराव। पुनरुक्ति अलंकार में जब किसी काव्य में कोई शब्द लगातार दो बार दोहराया जाता है। जब किसी काव्य में प्रभाव लाने के लिए शब्दों को दोहराया जाता है तो वहां ‘पुनरुक्ति अलंकार’ की उत्पत्ति होती है।  

उदाहरण के लिए...

कण-कण में बसा है ईश्वर

थल-थल में बसता है शिव

पुनि-पुनि मोहि देखाब कुठारु

ललित-ललित काले घुंघराले।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें—▼

कोने कोने में कौन सा अलंकार है

https://brainly.in/question/44264578

जल्दी-जल्दी में कौन सा अलंकार है (अ) अनुप्रास (ब) पुनरुक्ति (स) दोनों (द) दोनों में से कोई नहीं

https://brainly.in/question/44383162

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions