हरि के पास कुछ गायें तथा कुछ मुर्गे हैं. यदि कुल सिरों की संख्या 48 तथा पैरों की संख्या 140 हो, तो उसके
पास कितने मुर्गे हैं?
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 26
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Answers
दिया गया है : हरि के पास कुछ गायें तथा कुछ मुर्गे हैं. यदि कुल सिरों की संख्या 48 तथा पैरों की संख्या 140 हो ।
ज्ञात करना है : हरि के पास मुर्गों की संख्या क्या होगी ?
हल : माना कि मुर्गों की संख्या x और गायों की संख्या y है ।
चूंकि कुल सिरों की संख्या 48 है अतः मुर्गे और गायों की कुल संख्या 48 होगी ।
⇒x + y = 48 ....(1)
चूंकि मुर्गा के दो पैरें और गाय के चार पैरें होती हैं ।
इसीलिए x मुर्गों में 2x पैर होंगे जबकि y गायों में 4y पैर होंगे ।
दिया है कुल पैरों की संख्या 140 है ।
⇒2x + 4y = 140 ....(2)
समीकरण (1) और (2) को हल करने पर,
y = 22 , x = 26
अतः हरि के पास 26 मुर्गें हैं ।
इसी तरह के प्रश्न भी पढ़ें: एक कक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों से 20% अधिक है कक्षा में छात्रों की कुल संख्या 66 है । यदि कक्षा में 4 लड़कियाँ ...
https://brainly.in/question/16064902
कुछ धन किसानों के बीच बराबर-बराबर बांटा जाना है यदि 2 किसान कम होते , तो प्रत्येक को ₹50 अधिक मिलते ।यदि किसानों की संख्...
https://brainly.in/question/12233649