Hindi, asked by namannimade228, 11 months ago

"हरा खेत जब लहराएगाहरी पताका फहराएगाछिपा हुआ बादल तब उसमें रूप बदलकर मुसकाएगा”।कविता में हम पाते हैं कि सावन की हरियाली बादलों के कारण ही हुई है इसलिए कवि को उस हरियाली में मुसकराते बादल ही दिखाई देते हैं। बताओ, कवि को इन सब में कौन दिखाई दे सकता है-(क) गर्म हवा। लू के थपेड़े। (ख) सागर में उठती ऊँची-ऊँची लहरें। (ग) सुगंध फैलाता हुआ फूल। (घ) चैन की नींद सोती हुई बालिका।

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

कविता में हम पात हैं कि सावन की हरियाली बादलों के कारण ही हुई है इसलिए कवि को उस हरियाली में मुसकराते बादल ही दिखाई देते हैं।

क) गर्म हवा। लू के थपेड़े। = भयंकर गर्मी

ख) सागर में उठती ऊँची-ऊँची लहरें। = सागर में उत्पन्न भयंकर तूफ़ान

ग) सुगंध फैलाता हुआ फूल।= सुगंधित फूलों का गुलदस्ता

(घ)  चैन की नींद सोती हुई बालिका। = नन्हीं सी चिंता मुक्त बालिका  

Similar questions