Hindi, asked by vk1200vinay, 1 year ago

हर मौत दिखाती है जीवन को नई राह।स्पष्ट करें।

Answers

Answered by Oggy008
28
हर मौत दिखाती है जीवन को नई राह।

यह वाक्य पूर्ण रूप से तार्किक है । यदि मौत न होती तो हम अपने जीवकाल के अगले सत्र की ओर कदम नहीं बढ़ा पाते ।

मौत ईश्वर से मिलने का जरिया भी है ।

vk1200vinay: thanks
Oggy008: wlcm
Answered by bhatiamona
31

हर मौत दिखाती है जीवन को नई राह।स्पष्ट करें।

हर मौत दिखाती है जीवन को नई राह।

इस वाक्य का अर्थ है मौत के बाद हमें नया जीवन मिलता है |  

हमें नया जीवन लेने के लिए बहुत 84 लाख जुनियों भोगनी पड़ती हैं |

84 लाख जुनियों को भोगने के बाद हमें  मनुष्य का जीवन मिलता है |

जैसे एक जीवन खत्म होता हमें नया जीवन की राह मिल जाती है |

मौत के बिना हम नया जीवन कभी नहीं पा सकते है |

इस वाक्य को हम यह भी कह सकते है|  

हर दुःख के बाद ख़ुशी आती है |  

हर दुःख हमें कुछ सिखा के जाता है  और जीवन में नई  राह मिलती है|

Similar questions