हरे पेड़ काटने से जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है। पेड़ को काटने से रोकने के लिए सुझाव लिखे।
Answers
Answer:
पेड़ों से केवल लाभ ही होता है जो वातावरण में फैली दूषित वायु को शुद्ध करता है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई होने से बारिश का अभाव बना हुआ है।
यह बातें अमलाहा टोल के पास भीलखेड़ी जोड़ पर जन अभियान परिषद के अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने पौधरोपण करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि वृक्ष अपनी जड़ों में मिट्टी को बांधकर रखता है। जिससे मृदा अपरदन नहीं होता है। पेड़ अपने आसपास के वातावरण दूषित वायु की स्वच्छता के साथ-साथ भूमि को भी ठंडा रखता है। वर्तमान में सबसे बड़ी मुसीबत ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से कम से कम थोड़ी ही सही पर राहत जरूर दिलाएगा। पौधरोपण यदि एक क्रम में किया जाए तो सुंदरता की झलक प्रदर्शित होती है। एक ओर वायु को स्वच्छ बनाता है तो दूसरी ओर इन वृक्षों को देवताओं का निवास बताया गया है। जिन्हें भारतीय संस्कृति में बड़ा महत्व है। इस अवसर पर नगर परिषद कोठरी अध्यक्ष रूपेश पटेल ने कहा कि ऐसे पौधे लगाए जाएं जो हमारे वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के साथ साथ ही हमारे सेहत को बुरे प्रभावों धूल, गंदगी, प्रदूषण से बचाए। इसके लिए सबसे पहले इंसान को पौधरोपण के फायदों के बारे में जागरूक करना अति आवश्यक है। पौधरोपण कार्यक्रम में भीलखेड़ी सरपंच कैलाश पटेल भी उपस्थित थे।