Science, asked by shantimohapatro433, 11 months ago

हरी पत्तियों के ढेर को जलाना कठिन होता है परन्तु सूखी पत्तियों में आग आसानी से लग जाती है, समझाइए।

Answers

Answered by shishir303
10

हरी पत्तियों के ढेर को जलाना कठिन होता है परन्तु सूखी पत्तियों में आग आसानी से लग जाती है, क्योंकि हरी पत्तियां गीली होती हैं, और उनमें पानी का अंश पाये जाने के कारण उनका ज्वलन ताप अधिक होता है, जबकि सूखी पत्तियां सूखी ही होती हैं, और उनमें जरा भी पानी नही पाया जाता है, इस कारण उनका ज्वलन ताप बहुत कम हो जाता है, जिसके कारण वो शीघ्रता से आग पकड़ लेती हैं। इसी कारण हरी पत्तियों को जलाना आसान नही होता जबकि सूखी पत्तियां शीघ्रता से आग पकड़ लेती हैं।

Answered by Anonymous
9

Answer:

हरी पत्तियों के ढेर को जलाना कठिन होता है परन्तु सूखी पत्तियों में आग आसानी से लग जाती है क्योंकि हरी पत्तियों में बहुत अधिक नमी होती है जो उनके ज्वलन तापमान को बढ़ाती है। सूखी पत्तियों में नमी नहीं होती है और इस प्रकार उनका ज्वलन तापमान कम होता है।

Similar questions