Hindi, asked by prakasharyan0625, 15 days ago

हरे रंग की डिबिया उसमें भरे मोती छू जाए जब जीबिया, मूसे बजी सिटी।

Answers

Answered by bhatiamona
0

हरे रंग की डिबिया उसमें भरे मोती छू जाए जब जीबिया, मूसे बजी सिटी।

इसका सही जवाब होगा,

हरी मिर्च

हरे रंग की डिबिया उसमें भरे मोती छू जाए जब जीबिया, मूसे बजी सिटी।

व्याख्या :

अर्थात हरे रंग की डिबिया यानी हरे रंग की मिर्ची में अंदर सफेद बीज होते हैं। जब मिर्ची को मुँह से खाते हैं तो मिर्ची लगने के कारण मुंह से सी-सी सी की आवाज आती है। मिर्च के तीखेपन के कारण, मिर्च की जलन के कारण मुँह से आवाज निकलती है।

इसी कारण हरे रंग की डिबिया उसमें भरे मोती छू जाए जब जीबिया, मूसे बजी सिटी।

Similar questions