हर रोज़ सूरज समय पर निकलता है और इस धरती के प्राणियों को शक्ति देकर अस्त
हो जाता है | फिर चंद्रमा आता है और वह अपनी चाँदनी से धरती को नहलाकर चला
जाता है | इसी प्रकार मौसम क्रम से आते हैं और चले जाते हैं | कैसा अनुशासन है
यह ! बिना बोले, बिना शोर मचाए तन्मयता से काम करते हैं ये | पर मानव ! वह तो
अनुशासन पसंद ही नहीं करता जबकि समाज अनुशासित व्यक्तियों से ही चलता है |
अनुशासित विद्यार्थी ही स्वयं के लिए समय निकाल पाता है, सफलता प्राप्त करता है
क्योंकि वह समय का भी आदर करता है |
क. सूरज धरती के प्राणियों को क्या देकर अस्त होता है ?
ख. किस प्रकार के विद्यार्थी सफलता प्राप्त करते हैं ?
ग. इस गदयांश से क्या सीख मिलती है ?
Answers
Answered by
0
Answer:
क सूरज प्राणियो को सक्ती देकर अस्त होता है ख अनुस्सीत
Similar questions
Psychology,
1 month ago
Biology,
1 month ago
Math,
1 month ago
English,
2 months ago
India Languages,
2 months ago
Physics,
9 months ago
Computer Science,
9 months ago